हर क्षेत्र में आगे बढ रही है आधी आबादी-रमा आरपी निरजंन

 


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* विश्व महिला दिवस पर एमएलसी के गांव रवा में संपन्न हुई महिला सशक्तिकरण गोष्ठी
* बोले एसडीएम, महिला सुरक्षा को लेकर संवेदनशील है शासन
* मंच से सम्मानित हुई उत्कृष्ट कार्य करने बाली तमाम महिलाएं
* मदरसे में मिशन शक्ति के तहत दी गई हेल्पलाइन नंबर्स की जानकारी
कोंच। झांसी-जालौन-ललितपुर निकाय क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य रमा आरपी निरंजन ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कहा, आज के दौर में महिलाएं जीवन के हर क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं। महिला ही है जो घर के भीतर के साथ साथ बाहर भी अपना काम पूरी जिम्मेदारी के साथ कर रही है। यह बात उन्होंने अपने गृह ग्राम रवा में डीपीएन स्कूल में आयोजित महिला सशक्तिकरण गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए कही। 
विश्व महिला दिवस के अवसर पर संजोई गई इस गोष्ठी में दर्जन भर से ज्यादा गांवों की सैकड़ों महिलाओं ने सहभागिता की। एसडीएम अशोक कुमार ने कहा, महिला के बिना समाज की कल्पना करना ही बेमानी है, महिला सृष्टा होने के साथ साथ युग दृष्टा भी है और उसके मान सम्मान सुरक्षा संरक्षा की जिम्मेदारी पूरे समाज की है। शासन भी महिलाओं के उन्नयन और उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से संवेदनशील होकर काम कर रही है। एमएलसी के प्रतिनिधि डॉ. आरपी निरंजन ने कहा कि उन्हें उस दिन का बेसब्री से इंतजार है जब यह विद्यालय प्रांगण हजारों मातृ शक्तियों की किलकारियों से गूंजेगा और उन्हें उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा। हेमंत कुमारी, भारती, ममता, संगीता रानी, ऊषा, बबीता सहित दो दर्जन महिलाओं को समाज के प्रति किए जाने बाले उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान सचिव पवन तिवारी, सपा नेता सत्येंद्रसिंह गुर्जर दिक्कू, मिस्टर पटेल, प्रज्ञा निरजंन, आलोक राठौर ब्यौना, आरपी श्रीवास्तव, भेंड़ पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल शिवचरन, महिला कांस्टेबल संगीता, सुरक्षा आदि मौजूद रहे।
इधर, शासन के निर्देश व जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के आदेश पर प्रदेश में महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन के लिये मिशन शक्ति विशेष अभियान के तहत नगर में मदरसा आधुनिकीकरण योजना द्वारा संचालित मदरसों अंजुमन इस्लामिया, मदरसा कादरिया गुलशने मुस्तफा, मदरसा ममनून अहमद कादरी, मदरसा अजमत इस्लामियां, मदरसा तनवीर फातिमा के संयुक्त तत्वाधान में महिलाओं को जागरूक करने के लिए मदरसा अंजुमन इस्लामिया आजाद नगर में पूर्व सभासद यास्मीन फातिमा के मुख्य आतिथ्य व सभासद मोहम्मद जाहिद खान की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया। संचालन शिक्षक राहुल नगाइच ने किया। मुख्य अथिति यास्मीन फातिमा ने शासन द्वारा महिलाओं की बेहतरी के लिए चलाई जा रहीं विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी। सभासद मोहम्मद जाहिद ने शासन के हेल्पलाइन नंबर्स व अल्पसंख्यकों के लिए संचालित योजनाओं के बारे में अहम जानकारियां दी। इस मौके पर धीरेंद्र गोस्वामी, शहजाद कुरैशी, मृदुल गौतम, दीपमाला, नय्यर आजम, कदीम सिद्दीकी, अकरम कुरैशी, हुस्नआरा बेगम, सरताज अंसारी, हारून कादरी, इकबाल हसन, गणतंत्र कुमार, लियाकत मंसूरी आदि शिक्षक, महिलाएं व तमाम छात्र छात्राएं मौजूद रहे। आभार शिक्षक अशफाक गौरी ने जताया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया