चोरी की नियत से घर में घुसे चोर कि पिटाई

 

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) नगर के टरननगंज चौकी क्षेत्र में बीती रात्रि मुहल्ला रामचबूतरा में चोरी की नियत से घर में घुसे चोर को घर वालों ने पकड़कर पिटाई के बाद कोतवाली पुलिस को सौंपा।पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर चिकित्सीय परीक्षण के बाद जेल भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार बीती 8/9 की रात्रि कालपी कोतवाली की टरननगंज चौकी क्षेत्र के मुहल्ला रामचबूतरा कालपी में करीब 12 बजे रात्रि में पडो़स में रहने वाला युवक मकान के पीछे के रास्ते से सन्जू पुरवार उर्फ कल्लू पंसारी के मकान में जैसे ही कूंदा वैसे ही आहट लेते हुये सन्जू पुरवार के भाई विवेक पुरवार  देखा कि चोर आंगन में खडा़ है तथा उसने शोर मचाना जैसे ही शुरू किया।उसी दौरान विवेक पुरवार की लड़की गौरी पुरवार ने दरवाजा खोल दिया तथा विवेक पुरवार ने चोरी की नियत से घुसे युवक को धर दबोचने में सफलता हासिल की।इसी दौरान परिवारीजन व मुहल्लेंं के लोग एकत्रित हो गये तथा उक्त घटना की जानकारी डायल 112 व कोतवाली पुलिस को दी गई तथा जानकारी लगते ही डायल 112 व टरननगंज चौकी इंचार्ज कमल प्रताप मौके पर पहुंच गये तथा पकडे़ गये आरोपी को अपनी सुपुर्दगी मे लिया।कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर०के०सिंह ने वादी सूर्याशु पुरवार पुत्र सन्जू पुरवार उर्फ कल्लू पंसारी निवासी रामचबूतरा कालपी के प्रार्थनापत्र के आधार पर पडो़स में रहने वाले आरोपी अरशद पुत्र असरफ निवासी रामचबूतरा कालपी के विरुद्ध  धारा 457,380,511आईपीसी के तहत पंजीकृत कर चिकित्सीय परीक्षण के बाद जेल भेजा है। वही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आर०के०सिंह ने बताया कि उनके कालपी आने के बाद चोरी करने की यह पहली घटना सामने आयी है आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले भी अनेक चोरी उक्त व्यक्ति द्वारा की जा चुकी है तथा एक वर्ष पूर्व एक पडो़सी के घर से आधा दर्जन सिलेण्डर भी चोरी किये थे तथा बाद में समझौता किया था तथा सिलेण्डर वापस किये थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया