कुछ अलग हट कर करने के लिए वंदना और वंदना को मिला सम्मान

 

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। महिला दिवस के अवसर पर समाज के लिए कुछ अलग हट कर करने बाली बिशिष्टï महिलाओं को सम्मानित किए जाने की कड़ी में कोंच और नदीगांव विकास खंडों का संयुक्त रूप से कार्य संभाल रहीं सीडीपीओ वंदना वर्मा के साथ साथ कस्तूरबा स्कूल की वार्डन वंदना वर्मा को भी राजधानी लखनऊ बुला कर सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर गद्गद् सीडीपीओ वंदना कहती हैं कि यह उनके लिए रोमांचकारी पल था और उत्प्रेरण भी कि जो किया अच्छा किया, आगे और भी अच्छा करना है। मुख्य अतिथि चंद्र प्रकाश आईपीएस पुलिस महानिदेशक विशेष जांच लखनऊ, डॉ. कुंती प्रकाश धीरेंद्र सचान आईएएस विशेष सचिव उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ द्वारा उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान अपने कार्य क्षेत्र के दौरान उन ग्रामीण महिलाओं जो अंधविश्वास पाखंड आदि से ग्रसित हैं, दूर करने तथा बालिकाओं को शिक्षित एवं समान व्यवहार नवजात बालिकाओं के पैदा होने के उपलक्ष में पौधारोपण कर बेटी एवं वृक्षारोपण को बढ़ावा देने के प्रयास में दिया गया। इसके अलावा कस्तूरबा बालिका विद्यालय कोंच की वार्डन वंदना वर्मा को भी पुरस्कार के साथ-साथ वूमेन आइकॉन अवार्ड एवं 5100 रुपए का चेक प्रदान किया गया। एक्टिव वेलफेयर सोसाइटी की तरफ से आयोजित अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईपीएस पुलिस महानिदेशक चंद्रप्रकाश, डॉ. कुंती प्रकाश, आईएएस विशेष सचिव धीरेंद्र सचान के द्वारा अपने कार्य क्षेत्र में कार्य कर रही उन सभी बालिकाओं, महिलाओं को सम्मानित किया गया जिन्होंने अपने कार्य क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य सामाजिक कार्यों को समाज सेवा के तौर पर नि:स्वार्थ भाव से किया। पुरस्कृत होने वाली आंगनवाड़ी कार्यकत्र्री अंजली वर्मा, मीना साहू, अल्पना देवी कोंच, तारा देवी नदीगांव, पुष्पा देवी, मांडवी देवी रसोईया कस्तूरबा बालिका विद्यालय कोंच को भी सम्मानित किया गया। 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया