ग्राम भटपुरा में किया गया किसान पंचायत का आयोजन
मऊरानीपुर। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले आज जनपद झांसी के ग्राम भटपुरा में किसान पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों ने समस्याओं को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी। पंचायत में किसानों का दर्ज गूंजा। विद्युत विभाग की भ्रष्टाचारी, विद्युत कटौती, लॉ वोल्टेज के चलते ग्राम भटपुरा का किसान खून के आंसू रो रहा है। 15 दिन से खराब पड़ी डीपी के चलते ना तो किसान बिजली जला पा रहा है ना ही खेतों की सिंचाई कर पा रहा है। वहीं दूसरी ओर 2019 में खरीफ बीमा प्रीमियम जमा करने के बाद 2 साल होने के बाद आज तक किसानों को बीमा क्लेम नहीं आया। साथ में किसानों ने कहा हमें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा हैं प्रधानमंत्री आवास, स्वच्छ शौचालय जैसी आदि योजना का लाभ देने में जिम्मेदार भेदभाव करते हैं। आज भी ग्राम में कई पात्र किसान मजदूर ऐसे हैं जो आवास शौचालय की पात्रता में आते हैं। लेकिन उन्हें आज तक योजना का लाभ नहीं मिला। शौचालय योजना का लाभ नहीं मिलने से गांव में स्थित प्राथमिक व जूनियर विद्यालय में विद्यालय बाली सड़क पर शौच क्रिया का जमाव होने से बच्चे और अध्यापकों को बदबूदार सड़क का सामना करते हुए विद्यालय पहुंचकर बच्चों को दुर्गंध भरी बदबू में पढ़ाने को मजबूर होना पढ़ रहा है। इतना होने के बावजूद भी जिम्मेदार लोगों के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही। और बच्चे अपने आने वाले भविष्य को दुर्गंध में पढ़ाई करते हुए तय कर रहा है। गांव के मेथी लाल ने बताया कि साहब हम लोगों का 20 लोगों का परिवार है और उसमें आज तक एक भी शौचालय का लाभ नहीं मिला है और प्रधान से कहने पर कोई सुनवाई नहीं हुई अभी तक इसी प्रकार मुरलीधर ने भी बताया कि उसका भी 20 लोगों का एक परिवार है और उसके परिवार में एक भी शौचालय नहीं है बताओ साहब हम शौच क्रिया के लिए कहां जाएं मजबूर बस हमें सड़क पर बैठने को मजबूर है प्रगीरागी लाल ने बताया कि हमारे यहां शौचालय का गड्ढा हो चुका है लेकिन शौचालय का निर्माण नहीं हुआ है और यहां पर शौचालय के नाम पर काफी अनियमितताएं बरती जा रही है और उनकी सुनने वाला कोई नहीं है गांव के गांव के बालाराम तनय प्यारेलाल ने बताया कि गांव में दबंगों के चलते हम अपनी खेती की फसल अपने खेत को नहीं वो पाए हैं पत्थर गड्डी और चकरोड होने के बावजूद भी दबंगों के कारण हम अपने खेत तक नहीं पहुंच पाए हैं बताओ साहब हम कैसे अपने बच्चों का भरण पोषण करें और कई बार शिकायत करने के बावजूद भी हमारी कोई नहीं सुनने वाला । हमारे गांव में ऐसे कई किसान मजदूर है जो आज तक शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हैं चाहे उसमें विधवा पेंशन योजना हो वृद्धावस्था पेंशन हो और कई बार आवेदन करने के बावजूद भी उनको योजनाओं के लाभ से वंचित है इन्हीं पीड़ा के साथ किसान पंचायत में शासन के प्रति अपनी नाराजगी जताई और कहा कि यदि हमारी समस्याओं का समाधान नहीं होता है तो आने वाले समय में हम आंदोलन करेंगे जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष श्री नारायण सिंह परिहार ने कहा कि आज प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री महोदय जनपद झांसी में 2 दिन का प्रवास करेंगे तो क्या इस प्रवास के दौरान ऐसे किसानों की भी सुध लेंगे जो 2019 में अपना फसल बीमा प्रीमियम कटवाने के बाद भी आज भी बीमा लाभ से वंचित है क्या माननीय मुख्यमंत्री ऐसे किसानों की सुध लेंगे कि जो जल के हवाओं में कई एकड़ खेत जोतने में वंचित हो चुके हैं किसान सेवक किसान सेवक शेकर राज बड़ोनिया ने कहा की मैं माननीय मुख्यमंत्री एक बात कहना चाहता हूं कि स्थानीय स्तर पर किसानों को समय से विद्युत आपूर्ति ना मिलना नहरों में पानी की उपलब्धता ना होने के चलते समय से उनको खाद बीज की उपलब्धता ना होने के चलते ऐसे कई हजार किसान अपने खेत की फसल नहीं वो पाए हैं क्या उन किसानों की माननीय मुख्यमंत्री महोदय सुध लेंगे या क्या उनको कुछ आर्थिक शासकीय मदद भी उपलब्ध कराएंगे की विभागीय लापरवाही के चलते वह अपने खेती कार्यों को सही ढंग से नहीं कर पाए हैं। मौके पर शिव नारायण सिंह परिहार शेकर राज बड़ोनिया सत्य प्रकाश आंबेडकर बृजेश कुमार सुमन दिनेश अवध विहारी पंडा जी जय हिंद हर बार रविंद्र देवेंद्र करण दाऊ मनोज कुमार अज्जू शर्मा करण कुशवाहा बालक दास जितेंद्र पाल लखन पंडा पूरनलाल आज राजेन्द्र पूर्ण अंक कुशवाहा पहलाद शंकर लाल राकेश सेन धर्मेंद्र शोभाराम व्रत बाल मोहनलाल देशराज भूपेंद्र कुमार राकेश जयप्रकाश आनंद आरती लाल वर्मा गुलाब का हरिराम कुशवाहा कलुआ रवि पाल हल्के नरेंद्र पत्रकार छत्रपाल छेदा मीलाल मुरलीधर बाबूलाल सीताराम अरविंद राम किशोर कुशवाहा हरिश्चंद्र सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें