शासन की योजनाओं का पूरा लाभ लाभार्थियों को दिलाना सुनिश्चित करें-एसडीएम

 

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। तहसील सभागार में मंगलवार को निगरानी समिति की बैठक संपन्न हुई जिसमें एसडीएम अशोक कुमार ने समिति के सदस्यों से कहा कि शासन द्वारा जो भी योजनाएं संचालित की जा रहीं हैं उनका पूरा लाभ लाभार्थियों को दिलाना सुनिश्चित करें। इस काम में हीलाहवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। समिति के सभी सदस्यों का यह दायित्व है कि वह योजनाओं के क्रियान्वयन की अच्छे सेे मॉनीटरिंग करें और जहां भी कमी दिखाई दे उसकी भरपाई कराएं।
एसडीएम अशोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न उक्त बैठक में आपूर्ति, स्वास्थ्य, शिक्षा, रसद विभाग सहित सभी सदस्य विभागों के प्रतिनिधियों को बताया गया कि नगर क्षेत्र के अंत्योदय कार्डधारकों को इस माह गेहूं, चावल, चीनी और चना का वितरण किया जाना है जबकि ग्रामीण क्षेत्र के कार्डधारकों को उपरोक्त सामग्री के अलावा मिट्टी का तेल भी वितरित किया जाना है। चना नि:शुल्क वितरित किया जाना है। सभी कोटेदारों को यह जता दिया जाए कि शासन द्वारा उपलब्ध कराई जाने बाली समाग्री का शत प्रतिशत निर्धारित रेट पर कार्डधारकों को उपलब्ध कराएं। अगर कहीं से उपभोक्ताओं की तरफ से वितरण सही नहीं किए जाने की शिकायत आई तो संबंधित कोटेदार के विरुद्घ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आपूर्ति निरीक्षक मनोजकुमार तिवारी ने बताया कि सीडिंग का कार्य शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। इस दौरान बीडीओ शुभम बरनवाल, सीएचसी कोंच प्रभारी डॉ. आरके शुक्ला, बीईओ विजयबहादुर सचान, विपणन अधिकारी राजीवकुमार सिंह, सीएचसी नदीगांव से डॉ. राजेशकुमार निरंजन, मुख्य सेविका चंद्रप्रभा खरे, मुलायमसिंह पटेल, हरीसिंह, हेमंतकुमार आदि मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया