जिलाधिकारी की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक की मौजूदगी मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

 

हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी

समाधान दिवस मे निम्न विभागों से सम्बन्धित 118 शिकायती प्रार्थना पत्र आये तथा मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का नही हुआ निस्तारण
कालपी (जालौन) तहसील सभागार में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता व पुलिस अधीक्षक ड़ा.यशवीर  सिंह की मौजूदगी मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे निम्न विभागों से सम्बन्धित 118 शिकायती प्रार्थना पत्र आये ! तथा मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नही हुआ है*! जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता मे आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस मे ग्राम न्यामतपुर निवासी राकेश सिंह समाज सेवी ने प्रार्थना पत्र देकर जोल्हूपुर मोड से मदारीपुर की   ओर जाने बाले रोड पर किये गये कार्य की गुणवत्ता के साथ जांच कराये जाने की मांग की है ! महर्षि वेद व्यास मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष समर सिंह निषाद ने प्रार्थना पत्र देकर मन्दिर की वाउण्ड्रीवाल व सन्त निवास वनवाये जाने की  मांग की है ! ग्राम शेखपुर वुल्दा निवासी सुनील कुमार ने मजदूरी दिलाये जाने की मांग की है ! ग्राम सोहरापुर निवासी रामकरन ने प्रार्थना पत्र देकर नलकूप संख्या 73 सोहरापुर की खराब पडी पाइप लाइन व जले पडे मीटर को वदलाये जाने की मांग की है ! सहकारी संघ छौंक के अध्यक्ष वीरसिंह ने प्रार्थना पत्र देकर समिति में किये गये कब्जे को हटाये जाने की मांग की है ! हिन्दू जागरण मंच के नीलाभ शुक्ला व वजरंग दल के दीपक शर्मा ने गत दिन महिला श्यामकली निषाद की गयी मार पीट के मामले में की गयी पुलिस की लापरवाही की जांच की मांग की है ! ग्राम कुरहना आलमगीर निवासी सावित्री ने प्रार्थना पत्र देकर आवेदिका की फसल को जवरन काटने व वर्वाद करने की शिकायत कर न्याय की मांग सहित निम्न विभागों से सम्बन्धित 118 शिकायती प्रार्थना पत्र आये ! जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को समय सीमा के भीतर आये प्रार्थना पत्रों का   निस्तारण किये जाने के निर्देश दिये है*! सम्पूर्ण समाधान दिवस मे प्रमुख रुप से सी.एम.ओ.ड़ा ऊषा अहिरवार,अधिशाषी अभियन्ता विद्युत उमाशंकर राजपूत,तहसीलदार शशीविन्द द्विवेदी, पुलिस उपाधीक्षक वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव,अति रंजन सिंह व अश्विनी कुमार सिंह खण्ड विकास अधिकारी व नगर पालिका ईओ सुशील कुमार दोहरे,ऱेंजर आर.के.   सचान,खण्ड शिक्षाधिकारी   आनन्द भूषण, नायव तहसील दार पंकज यादव,जल संस्थान जेई सभापति यादव,पूर्ति निरीक्षक अजीत सिंह यादव व कालपी कोतवाल आर. के. सिंह,चुर्खी थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा,आटा थाना प्रभारी निरीक्षक शिव  गोपाल सिंह,कदौरा थाना प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह व सिरसा थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा सहित सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे*!

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया