धूमधाम से निकली कलश शोभायात्रा!
ईटों से सियाराम शिवहरे की रिपोर्ट
मठ पर श्री अनंत बलवंत हनुमान जी के मन्दिर पर आयोजित होगी श्री मद भागवत कथा!
ईंटों (जालौन)- कुठौंद ब्लाक के ग्राम ईंटों में श्रीमद् भागवत तथा की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई जिसमें युवाओं बच्चों ईटों के संभ्रांत नागरिकों सहित सैकड़ों महिलाये उपस्थित रही! प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम ईंटों में प्रतिवर्ष अनंत बलवंत हनुमान जी के मंदिर पर श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन ग्राम वासियों के सहयोग से किया जाता है! कोरोना काल में पिछले वर्ष श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन नहीं हो सका था वह कथा इस महीने में दिनांक 10 मार्च से ग्यान गंगा के रूप मे प्रवाहित होगी! जिसकी कलश यात्रा आज ग्राम ईंटों में धूमधाम से निकाली गई जिसमें ग्राम के संभ्रांत जन प्रदीप दुबे संतोष दद्दू उमाशंकर लवकुश त्रिपाठी श्री प्रकाश योगेश सुरेंद्र विनय प्रशान्त राज संजय गुप्ता भोला पाठक नीलकमल सियाराम आर्यन गोपाल सहित महिलाएं बच्चे युवा व आयोजक मंडली के लोग उपस्थित रहे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें