किसानों ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर गरजे किसान, आंदोलन की दी चेतावनी
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मउरानीपुर। उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के बैनर तले आज जनपद झांसी के रानीपुर के लुहार गांव में किसान पंचायत हुई जिसमें किसानों ने ज्वलंत समस्याओं को लेकर जिम्मेदारों के खिलाफ जमकर गरजे जिम्मेदारों को खरी-खोटी सुनाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी पंचायत में रानीपुर लुहार गांव संपर्क मार्ग पर कई वर्षों से बन रहा पुल आज तक पुल बनकर तैयार नहीं हुआ आने जाने वाले हजारों लोगों को प्रतिदिन असुविधा होती है रास्ता बंद होने से आम जनमानस को घूमकर आना जाना हो पा रहा है क्षेत्रीय विधायक का होम ग्राउंड होने के चलते भी पुल का निर्माण कार्य कच्छप गति से चल रहा है बार-बार जिम्मेदारों को पत्र लिखकर अवगत कराने के बावजूद भी पुल का निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा है किसानों ने कहा अगर पुल के निर्माण कार्य में तेजी नहीं लाई गई तो मजबूरन जिम्मेदारों का घेराव किया जाएगा । रानीपुर का आमजनमानस बूंद-बूंद पानी को रो रहा है रानीपुर में ही क्षेत्रीय विधायक का आवास है फिर भी वहां पर पेयजल योजना कोसों दूर है रात दिन आम जनमानस पेयजल के लिए मेहनत जद्दोजहद कर रहा है रानीपुर का हथकरघा उद्योग वेंटिलेटर पर पड़ा है वहां के कामगार विद्युत विभाग से परेशान है सरकार की नीतियों के चलते आज लाखों की संख्या में कामगार मजदूर बेरोजगार हो गए हैं दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं 2019 में खरीफ का बीमा किसानों ने जमा किया था उनके केसीसी से काटा गया था लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी हजारों किसान का आज तक बीमा क्लेम नहीं आया । क्षेत्र के किसान अन्ना जानवरों के चलते फसलों की रखवाली नहीं कर पा रहे हैं ग्राम लुहार गांव में अभी तक गौशाला का निर्माण नहीं हो सका है अन्ना जानवर किसानों की फसलों में घुसकर उनकी फसलें चट कर किसानों को भारी क्षति पहुंचा रहे हैं पंचायत में किसानों ने वृद्धा पेंशन सम्मान निधि स्वच्छ शौचालय आदि समस्याओं को लेकर खूब गरजे और शासन से मांग की है कि सर्वे कराकर पात्र किसानों मजदूरों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाए कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान नेता मुन्ना लाल ने की संचालन ब्लॉक अध्यक्ष नंदराम सिंह खंगार ने किया उत्तर प्रदेश किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नारायण सिंह परिहार ने पंचायत को संबोधित करते हुए कहा सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील नहीं है आज किसान समस्याओं से जूझ रहा है चाहे बीमा क्लेम हो चाहे अन्ना जानवरों से फसलों के बर्बाद हो जाने से हो चाहे बांधों में असमय जलभराव से किसानों की फसलें डूब जाने का मामला हो चाहे 2019 बीमा का मामला हो चाहे 2019 में सामान्य योजना के अंतर्गत विद्युत कनेक्शन के नाम पर किसानों ने रकम जमा की जनपद झांसी के कई सैकड़ों किसानों ने 2 साल बीत जाने के बाद आज तक उनको भेज दो कनेक्शन नहीं दिया गया विद्युत विभाग की तानाशाही गुंडई दबंगई के चलते आम जन मानस किसान मजदूर परेशान है बिल वसूली के नाम पर एफ आई आर का डर दिखाकर किसानों का उत्पीड़न किया जा रहा है अगर किसानों की मांगें पूरी नहीं होती कि किसानों की समस्याओं का निराकरण नहीं होता तो मजबूरन किसान कांग्रेस आंदोलन करेगी पंचायत में प्रमुख रूप से शेखर राज बड़ोनिया रामधार निषाद बैजनाथ पांचाल जमुना यादव रामचरण अहिरवार सीताराम अहिरवार संतराम हरिशचंद्र मिश्रा बृज लाल अहिरवार दयाराम अहिरवार गजराज मुन्नालाल किसान नेता रामपाल किशोरीलाल रघुराज कमलेश रामदास जितेंद्र कुमार गजेंद्र रोशन सिंह चंद्रपाल मूलचंद फूलचंद महिपतगढ परसादी लाल सुनील कुमार हरिशंकर सुजान सिंह छोटू रैकवार ज्ञान चंद्र राजकुमार रैकवार सुनील चंद्रशेखर दिलीप ईश्वर दास मान सिंह सुरेश संतोष बृज बिहारी लच्छू कैलाश प्रहलाद बलवान नंदराम सिंह खंगार किशोरी लाल रामचंद आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें