थानों में हुई महिला सुरक्षा समिति की बैठकें
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। सोमवार को महिला दिवस पर कोतवाली सहित कैलिया और नदीगांव थानों में महिला सुरक्षा समिति की बैठकें आयोजित की गईं जिनमें महिलाओं की समस्याओं को लेकर गहन चर्चा के बाद समिति की सदस्याओं से अपेक्षा की गई कि वे अपने अपने क्षेत्रों में महिलाओं संबंधी समस्याओं या उनके विरुद्घ होने बालेे उत्पीडऩ के मामलों को देेखनेे और उन्हें न्याय दिलाने के लिए सार्थक पहल करने की अपेक्षा की गई। कोतवाली में महिला सिपाहियों निशा, सुरक्षा, प्रीति, मधुबाला, बबली, संगीता आदि को सीओ राहुल पांडे नेे उत्कृष्टï कार्यों के लिए सम्मानित किया। इन मौकों पर कोतवाल कोंच बलिराज साही, इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम, एसएसआई राजेश सिंह, एसएचओ कैलिया महेश कुमार, एसएचओ नदीगांव रूपकृष्ण त्रिपाठी के अलावा संबंधित थानों की महिला हेल्पडेस्क प्रभारी और समितियों की सदस्याएं मौजूद रहीं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें