सर्पदंश से हुई मौतों पर मिली सरकारी इमदाद
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। तहसील के दो गांवों में कृषि कार्य करते समय दो किसानों की सर्पदंश से मौतें हो गई थीं। मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में एडीएम प्रमिुलकुमार सिंह, एसडीएम अशोक कुमार व मंडी सचिव मलखान सिंह ने मृतकों की आश्रित महिलाओं को तीन-तीन लाख की चेकें प्रदान की हैं। मंडी सचिव ने बताया कि 23 मई को ग्राम लौना में संदीप कुमार की व 11 अक्टूबर को ग्राम कैलिया में अरविंदकुमार की सर्पदंश से मौत हो गई थी, आज उनके आश्रितों को सरकारी इमदाद के तौर पर तीन-तीन लाख के चेक दिए गए हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें