बिजली बिलों में ब्याज माफी के लिए सरकार ने बढाया समय
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* पखवाड़े भर और बढी ओटीएस में पंजीकरण कराने की तिथि
कोंच। सरकार ने बिजली बिलों के बकाएदारों को ब्याज में छूट का एक मौका और दिया है। बिजली उपभोक्ता सरकार की इस दरियादिली का फायदा उठा कर ब्याज में सौ फीसदी छूट का लाभ लेने से अगर अबकी दफा चूक गए तो संभव है कि उनकी जेब का बोझ बढ जाए। 15 मार्च को समाप्त हो रही ओटीएस की मियाद को अब 31 मार्च तक के लिए बढा दिया गया है।
यूपीपीसीएल के प्रबंध निदेशक पंकज कुमार की तरफ से जारी पत्र का हवाला देते हुए एसडीओ गौरव कुमार ने बताया है कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू और नलकूप संयोजन धारक उपभोक्ताओं को बिलों में सौ प्रतिशत ब्याज छूट की सुविधा प्राप्त करने के लिए एक मुश्त समाधान योजना में पंजीकरण की अंतिम तिथि को 15 से बढा कर 31 मार्च कर दिया गया है लेकिन अवशेष धनराशि जमा करने की अंतिम तिथि में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है, यानी वह तिथि पहले की भांति 31 मार्च ही रहेगी। तिथि विस्तारित करने की मांग जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए जाने के बाद यह फैसला सरकार की ओर से लिया गया है। एसडीओ ने उपभोक्ताओं से ओटीएस के तहत इस बढी हुई सुविधा का लाभ लेने के लिए ज्यादा से ज्यादा पंजीकरण कराने का आह्वान किया है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें