अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अभिभावक चौपाल एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय कटरा बालक एवं गढ़ धुरिया गंज में संयुक्त रुप से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मिशन शक्ति के अंतर्गत बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर अभिभावक चौपाल एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन जे ई इलेक्ट्रॉनिक्स रेलवे सुश्री फरहीन सैयद के मुख्य आतिथ्य, सेवानिवृत शिक्षिका जमीला खातून के विशिष्ट आतिथ्य एवं नगर अध्यक्ष विवेक माहेश्वरी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर की गई। अर्चना मिश्रा, सादिका बानो,पिंकी द्वारा मुख्य अतिथियों को बुके भेंट कर स्वागत किया गया। एकता, हर्षिता, अनामिका, मोनिका द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। सेवानिवृत्त शिक्षक जयप्रकाश खरे द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई ।मुख्य अतिथि ने सरकार द्वारा संचालित योजनाओं मातृ वंदन, उज्जवला, सुकन्या समृद्धि, कन्या सुमंगला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के साथ महिला अधिकारों हेल्पलाइन नंबर 112 ,108 ,1090 ,102, 181 पर विस्तार से बताया। विशिष्ट अतिथि ने अभिभावकों से बेटियों को प्रतिदिन विद्यालय भेजने की अपील की। नगर अध्यक्ष विवेक माहेश्वरी ने अपने उद्बोधन में बेटा बेटी में मतभेद भुलाने, बेटियों की शिक्षा पर बल दिया। सादिका बानो ने कहा बेटियां एक कुल का नहीं बल्कि दो कुल का नाम रोशन करती हैं। अर्चना मिश्रा ने कहा आज बेटियां बेटों से कहीं कमजोर नहीं है। सादिका बानो एवं अर्चना मिश्रा द्वारा विद्यालयों के होनहार बच्चों की माताओं को माला पहनाकर एवं साड़ियां देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन रीता द्विवेदी ने किया। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शपथ लेते हुए हमारी बेटी हमारा अभिमान प्रेरक प्रदेश की है पहचान का नारा बुलंद किया। अंत में नगर अध्यक्ष ने फरहीन सैय्यद,जमीला खातून एवं वर्षा सिंह को अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य के लिए स्मृति चिन्ह एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया ।कार्यक्रम में रिजवाना, ज्योति पटेल, रूपाली ,गोल्डी, शबाना, माया ,भारती ,पुष्पा, मीरा, फरजाना, रामप्यारी, रामकली, ममता, लक्ष्मी ,मालती, विद्या ,जरीना, फूलवती, वीरेंद्र माली सहित अनेक अभिभावक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें