प्रतियोगिताओं में महिलाओं औैर बालिकाओं नेे दिखाए हुनर

 

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* गहोई महिला मंडल द्वारा आयोजित की गई मेंहदी, डांस, केक मेकिंग सहित तमाम प्रतियोगिताएं
कोंच। गहोई महिला मंडल ने सर्व समाज की महिलाओं औैर बालिकाओं मेें रचनात्मकता पैदा करने औैर प्रतिभा को बढावा देनेे के लिए मंगलवार को गहोई धर्मशाला में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिनमें समाज की महिलाओं और बालिकाओं ने अपने हुनर दिखा कर पुरस्कार प्राप्त किए। अंतरराष्टï्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में मंगलवार को गहोई महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिताओं में कमोवेश सैकड़ा भर महिलाओं और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। संस्था की मंत्री रजनी डेंगरेे नेे बताया कि मेंहदी, नीबू रेस, रस्सी कूद तथा डांस प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं और निर्णायक मंडल द्वारा दिए गए निर्णयों के आधार पर सफल प्रतिभागियों को नंबर्स दिए गए। नीबू रेस महिला मेें वंदना बेहरेे, संगीता गुप्ता, ज्योति तरसौलिया, बबीता सोहाने ने क्रमश: पहला, दूसरा, तीसरा और चौथा स्थान प्राप्त किया। नीबू रेस बालिकाओं मेें सिया अग्रवाल, काव्या गुप्ता, तनिष्का नाजिम क्रमश: पहले, दूसरे और तीसरेे स्थान पर रहीं। मेंहदी प्रतियोगिता में दीक्षा जादौन, भारती, अंजली वर्मा क्रमश: पहले, दूसरे औैर तीसरे स्थान पर रहीं। रस्सी कूद में पार्थ गुप्ता प्रथम, सिया अग्रवाल द्वितीय, शिखा वर्मा तृतीय स्थान पर रहीं। निर्णायक मंडल में मधु नीखर, अपर्णा अग्रवाल शामिल रहीं। आयोजक मंडल की ओर से सभी सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस दौरान सीमा पहारिया, आरती तरसौलिया, सरोज लोहिया, सीमा, नीलम, छवि गुप्ता, मान्या गुप्ता, संगीता, साधना, नेहा गुप्ता, गोल्डी अग्रवाल, परी बजाज, माही दुवे, सृष्टिï कनकने आदि मौजूद रहीं। गहोई समाज के विनोद रावत, धर्मेन्द्र पहारिया आदि महिला मंडल का सहयोग कर रहे थेे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया