थाना चुर्खी प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने दो बारण्टियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) कालपी सर्किल के थाना चुर्खी के प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने न्यायालय से गैर हाजिर चल रहे दो वारण्टियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है*! पुलिस अधीक्षक ड़ा.यशवीर सिंह के निर्देश पर जिले मे अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना चुर्खी प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने रविवार को एक व्यक्ति को 25 देशी अबैध शराब के साथ गिरफ्तार कर उसे जेल भेजा था !उसी क्रम में सोमवार को न्यायालय से वांछित चल रहे दो वारण्टी जसवंत पुत्र कैलाश व जितेन्द्र पुत्र जसवन्त निवासीगण मुसमरिया को कोतवाल मनोज मिश्रा ने घर से पकड कर गिरफ्तार किया है ! दौनो वारण्टियों को जेल भेजा है*!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें