सीएम का कॉप्टर उडऩे तक पुलिस हिरासत में रहे दोb
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* धरी रह गई सीएम को काले झंडेे दिखाने की योजना, शांतिभंग में हुई कार्रवाई
कोंच। मंगलवार को सीएम के जालौन दौरेे के दौैरान सपाइयों की उनको काले झंडे दिखाने की योजना धरी की धरी रह गई। कोतवाली पुलिस ने योगी के आनेे सेे पहले ही ऐसेे दो युवकों को उठा लिया जिन्होंने अपने फेसबुक स्टेटस पर काले झंडे दिखाने की योजना का ऐलान कर दिया था जिसे प्रशासन ने गंभीरता से लेेकर उन्हें उठाने की कार्रवाई की। दिन भर कोतवाली में बिठाए रखने के बाद शाम को दोनों का शांतिभंग में चालान कर दिया। दरअसल, नदीगांव थाना क्षेत्र के ग्राम अकनीबा निवासी शिवम पटेल और कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अंडा निवासी कार्तिक पटेल सपा की युवा विंग के नेता हैं। मंगलवार को सीएम योगी का जनपद दौरा था जिसे लेकर इन दोनों युवकों नेे अपनेे फेसबुक स्टेटस पर डाला था कि वे योगी को कालेे झंडे दिखाएंगे प्रशासन ने इस स्थिति को गंभीरता से लेकर दोनों युवकों को अंडा गांव से उठा लिया और कोतवाली में बिठा लिया। समझा जा रहा था कि सीएम के जाने के बाद उन्हें भी घर जाने दिया जाएगा लेकिन पुलिस ने दोनों के खिलाफ शांतिभंग की कार्रवाई करने के बाद एसडीएम के यहां प्रस्तुत किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें