प्रभारी राज्य मंत्री द्वारा मिशन शक्ति वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे के साथ दीपक गुप्ता एवं गौरव चतुर्वेदी
उरई(जालौन)। प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वाव लम्बन के लिये संचालित मिशन शक्ति कार्यक्रम का आज से 8 मार्च 2021 तक विशेष अभियान के अन्तर्गत राज्य मंत्री, उच्च शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उ0प्र0सरकारध्प्रभारी मंत्री श्रीमती नीलिमा कटियार एवं सांसदध् विधायकगण, जिलाधिकारी महोदया द्वारा विकास भवन सभागार में दीप प्रज्जवलित कर विशेष अभियान का शुभारम्भ किया। इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री जी द्वारा मिशन शक्ति वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन जनपद के विभिन्न तहसीलों एवं ब्लाकों के क्षेत्रों में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिये आम जनमानस को जागरूक किया जायेगा।
इस अवसर पर सांसद भानु प्रताप सिंह वर्मा, विधायक उरई गौरीशंकर वर्मा, विधायक कालपी नरेन्द्र पाल सिंह जादौन, विधायक माधौगढ़ मूलचन्द्र निरंजन, सदस्य विधान परिषद रमा निरंजन, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष रामेन्द्र सिंह वना, मुख्य विकास अधिकारी डा0 अभय कुमार श्रीवास्तव सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें