नेशनल हाइवे के किनारे कालपी से आटा तक किये गये कब्जे को हटाने के रविवार तक हाइवे अधिकारियों ने दिये निर्देश
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
नेशनल हाइवे अधिकारी सोमवार से अतिक्रमण हटाने की तथा मुकदमा पंजीकृत कराने की करेगा कार्यवाही
कालपी (जालौन) जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक जालौन के सख्त निर्देश के बाद हाइवे के किनारे अवैध रूप से कब्जा किये लोगों को हाइवे गस्त दल द्वारा चेतावनी दी गई।यदि रविवार तक अवैध कब्जे नही हटाये गये तो सोमवार से कालपी,जोल्हूपुर मोड़,आटा,उसरगांव में पुलिस बल के सहयोग के साथ बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जा हटाने की कार्यवाही के अलावा मुकदमा पंजीकृत करने की कार्यवाही की जायेगी।* *नेशनल हाइवे के ओबीएल कम्पनी के जनसम्पर्क अधिकारी डी०एन०तिवारी ने बताया कि जिलाधिकारी जालौन प्रियंका निरंजन व पुलिस अधीक्षक डा०यशवीर सिंह के आदेशानुसार हाइवे पर हो रहे अवैध अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से खाली कराने के मिले सख्त निर्देश के बाद हाइवे के गस्त दल के कर्मचारियों द्वारा रविवार को पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम के द्वारा तमाम अतिक्रमणकारियों को चेतावनी दी गई कि अपना अतिक्रमण स्वतः हटा लेने की चेतावनी दी गई।यदि अवैध अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो मशीनों द्वारा अवैध अतिक्रमण हटा दिया जायेगा।उन्होंने तमाम ऐसे चिन्हित लोग जो बार-बार भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे है।उनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने की बात कही।कालपी नगर के दुर्गा मन्दिर से लेकर जोल्हूपुर मोड़,उसरगांव व आटा आदि स्थानों पर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा है जिसे ध्वस्त करने के लिये पुलिस प्रशासन के सहयोग से सोमवार से अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें