मिशन शक्ति के अंतर्गत तहसीलदार की अध्यक्षता में धनौरा कला कार्यक्रम आयोजित
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
०-राजस्व विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओ की जानकारी ग्रामीण महिलाओ को दी गयी
उरई जालौन। तहसीलदार की अध्यक्षता में मिशन शक्ति के अंतर्गत ग्राम धनौरा कला में कार्यकम आयोजित किया गया। जिसमे मिशन शक्ति के अंतर्गत महिला सम्मान सुरक्षा और स्वावलंबन के विषय में राजस्व विभाग द्वारा किये जा रहे कार्य तथा राजस्व विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी देकर के जागरूक किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाये बालिकाये उपस्थित रही। जिन्हें विवादित वरासत अभियान भूलेख खतौनी आय जाति निवास का कंप्यूटरीकरण स्वामित्व अभियान व पट्टों के आवंटन के विषय में राजस्व विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों से बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया। सर्वाधिक नंबर पाने वाली बालिका के नाम से तालाब का सुन्दरीकरण के पश्चात नाम रखने की योजना बनी। तथा वरासत अभियान में शत प्रतिशत महिलाओं के नाम अंकित पाए गए, कोई महिला खातेदार का नाम नही छूटा। तो वहीं महिला आत्मनिर्भरता हेतु रोज़गार में स्वयं सहायता समूह व उद्योग के संबंध में जागरूक किया गया। महिलाओं की भूमि पर अवैध कब्जा हटाने का प्रोग्राम बनाया गया और महिला हेल्पलाइन नंबर 181 व 1090 इत्यादि के विषय मे चर्चा की गई। इसी के साथ कन्या सुमंगला व महिलाओं से जुड़ी योजना के बारे में बताया गया।इस मौके पर गांव मे उत्कृष्ट कार्य करने बाली बी एल ओ सुदामा,व आशाबहू गीता और सुमन को सम्मानित किया गया।शीलारानी पत्नी स्व.राधारमण,गुड्डी देवी को घरौनी बितरण की गयी।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें