दतिया कला महोत्सव में जालौन कि अर्टिस्ट टीम को किया गया सम्मान
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।मध्यप्रदेश के दतिया जिले में चल रहे दतिया कला महोत्सव में जालौन की अशोक गहोई एंड संस की टीम को कोरोना काल में किए गए कार्य को सर्वश्रेष्ठ कार्य देखते हुए सर्वश्रेष्ठ सम्मान से सम्मानित किया।बताते चले कि भारतीय कलाकार संघ के तत्वधान में हर साल की भांती इस साल भी दतिया में कला महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे भारतवर्ष से आए हुए सभी आर्टिस्टों को उनके कार्य को देखते हुए सम्मान किया गया जिसमें जालौन की अशोक गहोंई एंड सांस की टीम के सभी आर्टिस्टों को सर्वश्रे्ठ सम्मान से सम्मानित किया गया
जिनमे सागर गुप्ता,मोह. मुस्तकीम, विशाल कुशवाहा, रोहित गुप्ता,सोनू परिहार,मौसम खान, पीयूष माहेश्वरी,राकेश पेंटर,नैन्सी तिवारी,शुभी दीक्षित,दिव्य दिक्षित,सुनीत यादव,कमल प्रताप आदि लोग शामिल रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें