आधा दर्जन दबंगों द्वारा एक युवक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट

 

मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर (झांसी)-गरौठा मार्ग पर आधा दर्जन दबंगों द्वारा एक युवक के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट कर रुपए छीनने की शिकायत पुलिस से कर दबंगों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। जानकारी के अनुसार ग्राम रूपा धमना निवासी बृजेश पुत्र अमर सिंह ने कोतवाली प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 27 फरवरी को दोपहर 3ः00 बजे वह प्रतिदिन की भांति अपने डंफरो की देखरेख कर वापस घर आने के लिए गैस एजेंसी के पास से गुजर रहा था। तभी कार में सवार आधा दर्जन लोग आए और बिना कारण गाली गलौज करने लगे। जब मैंने गाली देने से मना किया तो उक्त लोगों ने जमकर मेरी मारपीट कर दी। तथा जेब में रखे रूपये निकाल कर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए। प्रार्थना पत्र में पीड़ित ने कोतवाली प्रभारी से उक्त आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया