किसान महापंचायत में किसान और विपक्षी दलों के नेताओं ने भरी हुंकार




रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे

माधौगढ़ जालौन  गांधी चबूतरा में आयोजित किसान महापंचायत में उपस्थित नेताओं ने सरकार की किसान विरोधी नीतियों के विरोध में केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद की । किसान और विपक्षी दलों के नेताओं ने हुंकार भरी  कि किसानों का लाठी के बल पर दमन सहन नहीं किया जाएगा। 


कांग्रेस पार्टी के पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी ने सरकार को कोसते हुए कहा कि किसानों के आंदोलन को तोड़ने में नाकाम सरकार कांग्रेस का एजेंट बताकर उनके संघटन में दरार डालने की कोशिश कर रही हैं। कांग्रेस सरकार पूरी तरह से किसानों के साथ खड़ी है। 


पूर्व मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि 200से अधिक किसानों की मौत पर मोदी की मुंह से एक शब्द भी नहीं निकला इससे इस सरकार की संवेदनशीलता का पता चलता है। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष बीरपाल यादव (दादी) ने कहा कि मोदी और योगी सरकार को किसानों को बदनाम करने से बाज आना चाहिए। किसान देशभक्त हो सकता है कभी गद्दार नहीं हो सकता। किसान विरोधी बिल को हर हाल में केंद्र सरकार को बापस लेना चाहिए। 


इस मौके पर कैलाश पाठक, पूर्व विधायक विनोद चतुर्वेदी, पूर्व मन्त्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ पत्रकार अनिल शर्मा, चौ विष्णु पाल सिंह नन्नू राजा, वीर पाल (दादी), प्रदुम्न सिंह जूदेव, (राजा सरावन) शिवराम कुशवाहा, अनुराग प्रताप हरौली, विक्रम यादव, अयोध्या सिंह चौहान, राघवेन्द्र भदौरिया, अमरसिंह मास्टर, मधुर चतुर्वेदी विनायक, उदय प्रताप सिंह भदौरिया, हेवेंद्र सिंह, कपूर यादव, रामू भदौरिया, माधवेन्द्र सिंह (मधु) आदि किसान बन्धु उपस्थित रहे।


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया