अपने चेहते चौकी इंचार्ज को कन्धो पर बैठाकर किया विदा!
ईटों से सियाराम शिवहरे की रिपोर्ट
ईंटों (जालौन)- यो तो खाकी पर प्रायः उंगलियां उठती रहती हैं! परंतु यदि जो भी अधिकारी कर्मचारी जनता का दर्द समझते हैं मानवतावादी होते हैं जनता उन्हें सिर पर भी बैठा लेती हैं! इसी मानवतावादी सोच, जनता का दुख दर्द समझने के कारण सम्मान की मिसाल बने चौकी इंचार्ज ईंटो अतुल राजपूत! जिनके विदाई समारोह पर आज सैकड़ों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा लोगों ने अपने अजीज चौकी इंचार्ज को कंधों पर उठाकर विदाई ढोल बाजे के साथ की! लोगों की आंखों में आंसू आ गये! इस मौके पर चौकी स्टॉफ़ रघुवंश राममूर्ति महेश अंकुर अरविन्द रामकुमार जितेन्द्र मीडिया बंधु संभ्रांत जन संजय गुप्ता भोला पाठक नीलकमल विपिन गोपाल सियाराम मंडल अध्यक्ष गजेंद्र राजपूत राजपाल सिंह पतलेश सुरेन्द्र उमेश मुशाहिद पप्पू कोटेदार कल्लन कोटेदार समीम कोटेदार विनय तिवारी पप्पू आदि उपस्थित रहे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें