पिछड़े इलाकों में विकास कार्यों पर है सरकार का फोकस-विधायक
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* तमाम कार्यों का लोकार्पण किया, किसानों से संवाद कर विधायक ने बताईं सरकार की योजनाएं
कोंच। माधौगढ-कोंच क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन ने रविवार को नदीगांव क्षेत्र के कई ग्रामों में सडक़, सीसी, नाली, इंटरलॉकिंग आदि विकास कार्यों का लोकार्पण किया। स्कूल आदि का निरीक्षण कर किसानों से संवाद करते हुए उन्हें सरकार की योजनाएं बताईं और किसानों की समस्याएं सुनी। विधायक ने ग्राम कैमरा में सीसी, ग्राम नीचे का पुरा में इंटरलॉकिंग, ग्राम सर्र में सीसी निर्माण कार्य का वैदिक मंत्रोच्चार व हवन पूजन के बीच फीता काट कर लोकार्पण किया। विधायक ने कहा, सरकार का फोकस पिछड़े इलाकों का विकास करते हुए मुख्य धारा में लाने पर है। विधायक ने ग्राम कैमरा से हीरापुरा के बीच निर्माणाधीन सडक़ का निरीक्षण करते हुए निर्माण कार्य की गुणवत्ता परखने की जिम्मेदारी ग्रामीणों पर डाली। ग्राम नीचे का पुरा व ग्राम हीरापुरा में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित किसानों से संवाद करते हुए विधायक ने केन्द्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि कानूनों को किसानों के लिए लाभकारी बताया। उन्होंने सरकार की तमाम महत्वपूर्ण योजनाओं व कार्यक्रमों की जानकारी भी ग्रामीणों को दी व शिकायतें सुन कर संबंधित विभागों के अधिकारियों को उनका शीघ्र ही निराकरण कराने को कहा। इन मौकों पर इलाकाई युवा नेता मानवेन्द्रसिंह सोनू नदीगांव, नीरज सिंह प्रधान, महेन्द्र गुर्जर, रामबिहारी पाल, धर्मेन्द्र यादव, राजवीर पाल प्रधान, विक्रम सिंह प्रधान, हरीसिंह पाल, इंद्रजीत पाल, जुगराज केवट, अमित बादल, दीपू पटेल, एलएसएस जुझारपुरा के अध्यक्ष गौरी चबोर, शिवकुमार निरंजन, विश्वंभर निरंजन, राकेश निरंजन, अबधेश निरंजन, पीपी पटेल, अरविंद निरंजन, संजय पटेल, ऋतिक श्रीवास्तव, बाबूराम पाल, शीलू पटेल पडऱी, नारायण इमलौरी, जितेंद्र पटेल कैलिया आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें