शहर में मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा और शक्ति संमान हेतु कार्यक्रम का आयोजन हुआ
मंडल ब्यूरो वीरेंद्र सिंह सेंगर
औरैया यूपी। शहर के व्यस्ततम खानपुर चौराहे पर आज दिनांक 28 फरवरी दिन रविवार को महिला कल्याण विभाग व परिवहन विभाग औरैया द्वारा खानपुर चौराहा यातायात पुलिस सहायता केंद्र पर मिशन शक्ति के अंतर्गत नारी सुरक्षा नारी सम्मान के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । सत्यम की अध्यक्षता टीएसआई श्रवण कुमार तिवारी ने की सभा को संबोधित करते हुए आर आई बलवंत सिंह यादव ने बताया कि नियमों का पालन आप सभी को करना चाहिए नियमों के पालन से आप और आपका पूरा परिवार भी सुरक्षित रहता है तथा यात्रा के दौरान बस में महिलाओं को सीट और सम्मान देना भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है। एनजीओ क्रोनिक अकैडमी सेंटर मैनेजर कपिल गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि हेलमेट का प्रयोग दुपहिया वाहन पर जरूर करें इसकी सुरक्षा बिना हेलमेट के नहीं हो सकती । कार्यक्रम अध्यक्ष टी एस आई श्रवण कुमार तिवारी ने बताया की दुर्घटना के चार कारण बताये मोबाइल, नींद, नशा, और तेज रफ्तार और इनसे सावधान होने के लिए कहा तथा नारी सुरक्षा के लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है । महिला कल्याण विभाग जिला समन्वयक अक्षय कुमार के द्वारा कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ महिलाओं तथा बच्चों से संबंधित कानूनों, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम,घरेलू हिंसा अधिनियम, बाल विवाह की रोकथाम, कन्या भ्रूण हत्या, एवं महिला कल्याण विभाग के समस्त टोल फ्री नंबर की विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गयी साथ ही मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए जन समुदाय से अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें