श्रीमद्भागवत कथा के भंडारा की रही हरिहर, भक्तो ने ग्रहण किया प्रसाद!
संजय गुप्ता सियाराम शिवहरे नीलकमल भोला पाठक की रिपोर्ट
ईंटों । जालौन। 28 फरवरी।न्याय पंचायत ईंटों के ग्राम प्रथवीपुरा मे चल रही श्रीमद् सप्ताहिक भागवत कथा समापन के पश्चात भंडारा सम्पन्न हुआ! जिसमे हजारो भक्तो ने प्रसाद ग्रहण किया! भंडारा की हरिहर रही! विदित हो कि ग्राम पृथ्वीपुरा मे पीपलवाली माता पर श्रीमद भागवत कथा की आनंदमयी गंगा सात दिनों तक कथा ब्यास सुश्री बालयोगी साध्वी निष्कम्प चेतना गिरीजी महाराज के मुखारविन्दु से बही! साधु सन्तों भगवान भक्तों ने श्रीमद् भागवत कथा की अमृतमय ज्ञान गंगा में डुबकी लगाई। भवतारण अपना कल्याण करने के लिए।मोक्ष प्राप्त के उपाय बताने के साथ कथा का सामापन हुआ! साधु सन्त महात्मा और सैकड़ों भगवान भक्तों ने जय श्री राम के उदघोष के साथ प्रसाद ग्रहण किया! इस मौके पर पारीक्षित राजेंद्र प्रसाद तिवारी, लवकुश त्रिपाठी, दीपू लम्बरदार अनूप, अनुराग, श्रीकान्त, श्रीप्रकाश दीक्षित, गोपाल,सौरव,लकी,पवन, आशीष, विनोद गुप्ता,ऊधो,प्रदीप दुबे प्रधान,देबेन्द्र दुबे,शिवम,भरत शर्मा, भोला पाठक, नीलकमल,संजय गुप्ता, सियाराम शिवहरे, दम्मू दीक्षित, जयशंकर शुक्ला प्रधान, उदयन पालीवाल पूर्व जिलाध्यक्ष, बटेश्वर पाल,अग्निवेश चतुर्वेदी,आदि सहित सैंकड़ों भक्त गण मौजूद रहे। त्रिपाठी परिवार ने सभी का आभार व्यक्त किया! सभी भक्त भक्ति रंग मे डूबे रहे!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें