बुंदेलखंड में लड़कियों के लिए चलेगा ‘बैक टु स्कूल’ अभियान
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* बोले जगपाल, 31 मार्च तक जारी रहेगा अभियान
कोंच। बुंदेलखंड के सभी सातों जिलों में ‘बैक टु स्कूल’ अभियान चला कर स्कूल जाने की उम्र बाली सभी लड़कियों को स्कूल लाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। बैक टू स्कूल कैंपेन 24 फरवरी से शुरू हो चुका है जो 31 मार्च तक जारी रहेगा। बुंदेलखंड के जालौन में इस अभियान को आरटीई फोरम, बुंदेलखंड शिक्षा का अधिकार फोरम व सद्भावना विकास समिति द्वारा संचालित किया जा रहा है।
इस अभियान के बारे में जानकारी देते हुए सद्भावना विकास समिति के संयोजक जगपाल सिंह यादव ने बताया कि अभी भी देश में लगभग तीन करोड़ बच्चे शिक्षा के अधिकार से वंचित हैं और इस अभिशाप से बुंदेलखंड का जालौन भी अछूता नहीं है। फोरम का प्रयास है कि सभी स्कूल जाने बाली उम्र की लड़कियां स्कूल में हों, हर लडक़ी को कम से कम बारह तक की शिक्षा आवश्यक रूप से ग्रहण करनी ही चाहिए और उनकी इस पढाई में बिल्कुल भी अवरोध न हों। वे नियमित स्कूल जाएं इसके लिए समाज को जागरूक और लड़कियों को प्रेरित करने के लिए ‘बैक टू स्कूल’ अभियान संचालित किया जा रहा है। समुदाय लड़कियों, शिक्षकों, शिक्षिकाओं व अन्य हितगामियों के साथ मिलकर बैठकों, कार्यशालाओं का आयोजन कर चर्चा आदि के माध्यम से उन्हें इसके लिए संवेदित व जागरूक करेगा। प्रतिनिधिओं व शासन प्रशासन के लोगों के साथ चर्चा करके शिक्षा के अधिकार कानून के प्रावधानों के अनुसार विद्यालयों में सुवधाओं आदि के लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर संस्था के रामश्री, अर्चना, अरविंद कुमार, सौरभ आदि की उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें