कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के पाचवां दिन योग दिवस के रुप मे मनाया गया
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय मे राष्ट्रीय सेवा योजना के पाचवें दिन छात्र छात्राओ द्वारा योग दिवस के रुप मे मनाया गया।
कैलाशी देवी श्रवण कुमारी महाविद्यालय मे चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम के पाचवे दिन छात्र छात्राओ ने योग दिवस के रुप मे मनाया गया जिसमे सरस्वती माँ के चित्र पर पुष्पार्जन करके शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम अधिकारी जीतेंद्र ने कोरोना महामारी से बचाव के सुझाव तथा योग से होने बाले लाभ को भी बताया।नफीस सिद्दकी ने स्वच्छ मन स्वच्छ तन पर जोर दिया।छात्रा माडंवी ने ग्रामीण क्षेत्र मे होने बाली गंदगी के बारे मे चिंता व्यक्त की।कार्याक्रम का संचालन गोपाल जी खेमरिया ने किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें