कदौरा में ब्राह्मण महासभा की आयोजित बैठक में अखंड एकता के लिए भरी हुंकार
*दुर्गुणों को त्याग कर अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए तैयार रहने का सन्देश*
*सर्व समाज के हित में ब्राह्मणों का सदैव अहम योगदान - महामंडलेश्वर महाराज*
*कालपी (जालौन) कदौरा नगर में क्षेत्रीय जनपदीय व अंतर्राज्जीय संगठन की मौजूदगी में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा की बैठक आहूत की गयी जिसमें समाज हित में संगठन को अखंड एकता का सन्देश देते हुए भगवान परशुराम की हुंकार भरी गयी एंव घर समाज व राष्ट्र के लिए संगठन द्वारा कार्य त्याग का ऐलान किया गया।*
*नगर कदौरा में रविवार को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा व परशुराम सेना की बैठक सिप्पू शुक्ला के फार्म हाउस में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता श्री लक्ष्मी नारायण मन्दिर नागा गद्दी के महामण्डलेंश्वर रामकरन दास जी महाराज की अध्यक्षता में समपन्न हुई।बैठक का संचालन ज्ञानेंद्र मिश्रा द्वारा किया गया।*
*सर्वप्रथम सभी आगंतुक सदस्य व आगंतुक अतिथियों द्वारा आराध्य भगवान श्री परशुराम जी के स्वरूप का पूजन अर्चन व माल्यार्पण कर जयकारा लगाते हुये बैठक का शुभारंभ हुआ। उसके पश्चात मंचासीन अध्यक्ष व अतिथियों में ग्वालियर से आये संत गणेश दास जी महाराज,कानपुर झांसी क्षेत्र के अध्यक्ष अशोक बाजपेयी,संरक्षक आशतोष मिश्रा,कैलाश स्वरूप बाजपेयी,उमादत्त पाठक,उमाकांत दुबे,राजू पाठक ज्ञानेंद्र मिश्रा,अवधेश वाजपेयी, आदर्श मिश्रा,अमित दुबे,भरत दुबे,गौरव उपाध्याय,विजयकांत तिवारी, दुर्गेश द्विवेदी,सिप्पू शुक्ला,श्याम जी शुक्ला,रवि तिवारी एड० आदि का माल्यार्पण कर सभा आरम्भ की गयी वही सभा में अध्यक्ष महामंडलेश्वर द्वारा सम्बोधित कर कहा कि ब्राम्हण समाज को एक जुट होकर अपने समुदाय व सर्वसमाज व राष्ट्र के लिए कार्य करने की आवश्यकता है उक्त समाज आपसी मतभेद को खत्म करके ही समाज व धर्मसेवा कर सकते है बैठक का उद्देश्य सभी को अखंड एकता में पिरोने से है जिससे ब्रह्म समाज पर किसी प्रकार का अन्याय न हो सके उक्त समाज अपने अंदर के दुर्गुणों को दूर कर सामाजिक कार्य करे।वही अन्य प्रवक्ताओं द्वारा भी ब्राह्मण समाज को प्रेरित करते हुए एकता के भाव से कार्य करने के लिए संकल्पित करवाया गया।साथ ही कहा गया कि समाज में कही भी कोई गरीब निर्धन के साथ अन्याय होता है तो उसका सहयोग करे एव किसी गरीब परिवारों में बेटियों की शादी में सामर्थ्य अनुसार योगदान करे।वही संगठन को मजबूत करने के क्षेत्रीय दुर्गेश द्विवेदी पंडौरा को नगर अध्यक्ष अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा का मनोनीत किया गया व क्षेत्र में महासभा के संचालन की बागडोर सौंपी गयी एव संगठन में कार्य कर रहे पवन द्विवेदी का मनोबल बढ़ाया गया।
वही बैठक में प्रमुख रूप से मनोज पांडेय,प्रशांत शुक्ल,कृष्ण द्विवेदी,दीपक दीक्षित,नवनीत मिश्रा,राजेश द्विवेदी, बटटू महाराज,अनिल उपाध्याय,बबलू शुक्ल,योगेंद्र,अभिषेक शुक्ल, आशीष शुक्ला,रिंकू तिवारी, अंकित शुक्ला,राजू महाराज, दीपक द्विवेदी,वेद प्रकाश पाठक, नीतू पाठक,जीतेन्द्र द्विवेदी, किशन द्विवेदी एड०,सौरभ तिवारी,सुमित अवस्थी सहित समस्त ब्रह्म समाज के लोग मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें