स्वयंसेविकाओं ने चलाया सफाई अभियान
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। एनएसएस के जारी बिशेष शिविर में पांचवें दिन अशोक शुक्ला महिला महाविद्यालय की स्वयंसेवक छात्राओं द्वारा चयनित ग्राम चचेंड़ा में स्वच्छता सफाई व श्रमदान रैली निकाली गई जिसमें छात्राओं ने गांव के सभी लोगों को श्रमदान करने के लिए प्रेरित किया और गांव में तालाब व हैंडपंप के पास की साफ सफाई की गई। महाविद्यालय के कोऑर्डिनेटर डॉ. शैलेंद्र कुमार दुबे ने छात्राओं को श्रमदान और स्वच्छता के महत्व के बारेे में बताया। प्रथम यूनिट इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मनीष वर्मा और द्वितीय यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. नौशाद ने भी छात्राओं को श्रमदान एवं स्वच्छता के बारे में बताया और सभी छात्राओं को लोगों की सहायता करके श्रमदान करने को कहा।
इधर, सेठ बद्रीप्रसाद स्मृति महाविद्यालय में भी एनएसएस का बिशेष शिविर जारी है। ‘जीवन में योग शिक्षा का महत्व’ बिषयक गोष्ठी मेें महाविद्यालय परिवार के प्राध्यापकों के अलावा छात्र छात्राओं नेे भी अपने विचार व्यक्त किए। गौरवी अग्निहोत्री, कामिनी, मनीषा, विकास मिश्रा, मोहिनी, अनुकल्प पटेल, उमाशंकर, मनोज पटेल आदि छात्र छात्राओं नेे अपनेे विचारों मेें योग के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और इसे अपनेे दैनिक जीवन में उतारने की जरूरत बताई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सरताज खान ने कहा, योग उमे में ठहराव पैदा करता है और बुद्घि का विकास होता है। योग शिक्षा आज के दौर में बेहद जरूरी है। डॉ. मनोजकुमार, अशीषकुमार, शिवाकांत, संदीपकुमार, अंकिता बबेलेे, छाया, निशा, अमन लोहिया, यादवेन्द्र, गौरव आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें