अराजकतत्वों पर रखें पैनी नजर अपराधियों पर करें कड़ी कार्यवाही -एएसपी
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ़ (जालौन)। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार ने माधौगढ़ कोतवाली सर्किल के सभी थाना अध्यक्षों के साथ मीटिंग की मीटिंग के दौरान सभी अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।
अपर ने पंचायती चुनाव को लेकर प्रशासनिक रणनीति बनाने में पूरी तरह कमर कस ली है देखा जाये तो कोतवाली माधौगढ़ सर्किल के थानाध्यक्षों गोहन , रामपुरा , रेढ़र , के साथ मीटिंग ली व सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि अराजकता फैलाने वाले व अपराधियों के खिलाफ सख्ती से पेश आये व अधिकांश क्षेत्रीय स्तर पर जुआ , सट्टा , शराब तस्वीरों पर पैनी नजर रखें किसी भी प्रकार की हल चल समझ आने पर अपराधियों को हिरासत में लें व ग्राम पंचायतों में अराजकतत्वों व अपराधियों को चिन्हित कर उन पर कानूनी कार्यवाही करें व इसी दौरान उन्होने बताया कि सभी थाना अध्यक्ष चुनाव को लेकर पीस कमेटी की मीटिंग करें व आम जन के बीच आपसी समन्वय बनाये व मित्रवत व्यवहार रखें ताकि क्षेत्रीय व ग्रामीण क्षेत्रों की गोपनीय जानकारी अवैध शराब तस्करी , व अराजकता का माहौल गढ़ने वालों की सूचना पुलिस को मिल सके जिससे अपराध पर अंकुश लगाया जा सके तो वहीं जानकारी देने वाले शख्स को गोपनीय रखा जायेगा व इस मीटिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बीएल यादव , रामपुरा थाना प्रभारी जेपी पाल , रेढ़र थाना प्रभारी , गोहन थाना प्रभारी राजीव वैश्य व उपनिरीक्षक रामवीर सिंह , योगेन्द्र सिंह लेखपाल चन्द्रपाल निरंजन , निशा यादव , सदर लेखपाल मंसूर खांन अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें