हँसिया से गला रेत कर किया गंभीर रूप से घायल हत्या के प्रयास का मामला दर्ज

 

मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर (झांसी)-हँसिया से गला रेत कर गंभीर रूप से घायल कर देने का मामला कोतवाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दर्ज कर लिया। जानकारी के अनुसार ग्राम मैलानी निवासी मुन्नी लाल पाल ने मऊरानीपुर कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई प्यारेलाल का पुत्र देवी सिंह अपने दरवाजे पर बैठा था। तथा उसके साथ गांव का ही मनका पुत्र मुन्नालाल भी बैठा था। और तभी दोनों के बीच आपस में विवाद हो गया। और मनका गाली गलौज करने लगा। मना करने पर भी वह नहीं माना और उसने देवी सिंह पर हँसिया से जानलेवा हमला कर उसका गला रेत कर भाग गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। तो उसे आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर लाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया। मऊरानीपुर कोतवाली पुलिस ने उक्त आरोपी के खिलाफ धारा 307, 504 के तहत मामला दर्ज कर लिया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया