ब्लाक प्रभारी सपा द्वारा एक बूथ बीस यूथ अभियान चलाया
रिपोर्ट- दीपक गुप्ता के साथ गौरव चतुर्वेदी
उरई(जालौन)। विधान सभा उरई के ब्लॉक डकोर क्षेत्र के गांव गांव एक बूथ बीस यूथ अभियान के तहत भ्रमण कर रहे ब्लॉक प्रभारी दिनेश यादव जैसारी ने बूथ प्रभारियों और ग्रामीणों के बीच संवाद के दौरान कहा कि सभी लोग एकजुटता के साथ समाजवादी पार्टी का साथ दे अगर किसी को कोई दिक्कतें हो तो बताना दिनेश यादव जैसारी जनता के सम्मान और सुरक्षा के लिए अपने को कुर्बान करने को तैयार है । हर हालत मे आम आदमी की सेवा करना उनकी नियत है और समाजवादी पार्टी को मजबूत बनाना उनका लक्ष्य।उन्होंने कहा कि विधान सभा चुनाव2022 मे जनपद की प्रत्येक विधान सभा से प्रत्याशी को जिताकर प्रदेश में सपा सरकार बनानी है तभी आम जनता को सही मायने मे सम्मान और सुरक्षा और विकास का रास्ता सुलभ होगा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें