‘निस्तारित मुकदमों के माल का नहीं हुआ निस्तारण’

 


कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अवधेश सिंह ने रविवार को कोतवाली का अद्र्घबार्षिक मुआयना किया जिसमें सभी कुछ ठीक ठाक मिला सिवाय उस माल के निस्तारण के जिनके मुकदमे निस्तारित हो चुके हैं। इस स्थिति को लेकर उन्होंनेे कड़ी नाराजगी जताई औैर तत्काल उक्त माल को निस्तारित करने के कड़े निर्देेश दिए। उन्होंनेे मालखाना, मैस, बंदीगृह आदि का बारीकी से निरीक्षण किया। शस्त्रों के रखरखाव, कारतूसों के बाबत उन्होंनेे जानकारी ली और अभिलेखों का रखरखाव देख संतुष्टिï का इजहार किया। उन्होंनेे कहा, आने बाले दिनों मेें रिहर्सल भी कराई जाएगी ताकि शस्त्रों की धार और उनके संचालन की स्थिति देखी जा सके। इससे पूर्व उन्होंनेे गारद का निरीक्षण किया। कोतवाल इमरान खान, इंसपेक्टर क्राइम उदयभान गौतम, हैड मुंशी ललितकिशोर चतुर्वेेदी मौजूद रहे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया