एक नेता, जनता अौर सरकार को जोड़ने का सबसे बड़ा माध्यम है - शिवकुमार सिंह सेंगर बरीकपुरा कुठौद
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे
माधौगढ़ (जालौन)। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता शिवकुमार सिंह सेंगर ने कहा कि नेता होना एक बड़ी उपलब्धि है क्योंकि उसका संपर्क सीधा जनता अौर सरकार के मध्य होता है उन्होंने बताया कि वह स्वयं ही लगभग 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता के रुप में जनसेवा को लेकर सेवारत है नेता का दायित्व होता है कि वह अपने मध्य क्षेत्र में जहाँ पर वह रहता है वहाँ के लोगों की समस्या सुने अौर समझे अौर ऊपर तक पहुंचाये ताकि उसका निश्चित रुप से समाधान हो सके कदापि लोगों को जाति अौर बाटी ऐसा नही करना चाहिए क्योंकि उसे कल लोकनायक बनाना है इस लिए उसे लोगों की समस्या जरुर समझनी होगी हालांकि यदि कहा जाये तो राजनीति का प्रथम चरण ग्राम पंचायत चुनाव को माना गया है क्योंकि उसी से आगे की राजनीतिक पहलुओं की सारणी तैयार होती है इस दौरान उन्होंने बताया कि हमारे परिवार ने शुरू आती दौर से ही राजनीति का दामन थामा है व अधिकांश समय ग्राम पंचायत में प्रधानी के पद पर रह कर व्यतीत किया है तो यदि देखा जाये तो हम भी जन समूह के बीच रहकर पूरी कर्तव्य निष्ठा के साथ समाजसेवा करना चाहते है उन्होंने कहा कि आज के दौर में अपनी जनता के हित में मूलभूत जरुरतों को जैसे शिक्षा , स्वास्थ्य , रोजगार , सम्मान , अौर आवास जैसे आवश्यक कदम उठाना होगा जनता के हित में कार्य करने की ललक व एक साफ सुथरी छवि हमें अपने पायदान तक पहुँचाती है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें