अधिशासी अधिकारी ने लगाया चेयरमैन पर गुर्गों के साथ मारपीट का आरोप

 

मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर (झांसी)- कटेरा अधिशासी अधिकारी के साथ कटेरा चेयरमैन व उनके गुर्गो ने की मारपीट, मामला दर्ज। झांसी के कटेरा पंचायत के अधिशासी अधिकारी रामबदन ने कटेरा चेयरमैन व उनके गुर्गो पर जमकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। उन्होंने दर्ज मामले में बताया कि उन्हें चेयरमैन उनके गुर्गो द्वारा विगत 3 वर्षों से उत्पीड़न किया जा रहा था। तथा विगत दिवस उनके साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया।
 मऊरानीपुर तहसील क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हैं पंचायत कटेरा में अधिशासी अधिकारी राम बदन सिंह कटेरा थाना में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि कटेरा पंचायत के चेयरमैन मधुकर शाह व उनके गुर्गों द्वारा विगत 3 वर्षों से टेंडरों को लेकर दबाव बनाया जा रहा था तथा विगत दिवस अधिशासी अधिकारी अपने कार्यालय में बैठे थे इसी दौरान कटेरा चेयरमैन व उनके गुर्गों द्वारा उनके साथ मारपीट तथा जान से मारने की धमकी दी गई। उक्त घटना के बाद अधिशासी अधिकारी काफी भयभीत है और पुलिस से मामला दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया