संत रविदास व संत गाडगे पर संयुक्त गौष्ठी का आयोजन

 

जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

०-विश्व बौद्ध महासंघ के तत्वाधान मे किया गया आयोजन
जालौन।विश्व बौद्ध महासंघ के तत्वाधान में संत रविदास महाराज एवं संत गाडगे महाराज जी की संयुक्त रूप से एक संगोष्ठी का आयोजन डॉ.अम्बेडकर इंटर कॉलेज में  किया गया।
रविदास महाराज व संत गाडगे जंयती पर एक संगोष्ठी का संयुक्त रुप से डाक्टर अंबेडकर इंटर कालेज मे  मुख्य अतिथि पूर्व विधायक माधौगढ़ शिवराम कुशवाहा एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ.ब्रजेश जाटव मण्डल प्रभारी झांसी बसपा एवं अध्यक्षता मे आयोजित किया गया।जिसका संचालन सेवानिर्वृत उपनिरीक्षक पुलिस राजाराम श्रीवास एड.ब्रजमोहन कुशवाहा ने किया। संगोष्ठी में सर्वप्रथम अतिथियों ने महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर कर शुभारंभ किया।
बतौर मुख्य अतिथि पूर्व विधायक मा.शिवराम कुशवाहा ने कहा कि आज  देश में दो धाराएं काम रही है एक देश के उत्थान के लिए और एक पाखंड वाद के द्वारा गर्त में ले जाने की तरफ अग्रसारित है।
आज बहुजन समाज को पुनः एकत्रित होकर रविदास महाराज के बेगमपुरा की संकल्पना को साकार करने के लिए संघर्ष करना है तभी पुनः देश शिक्षित प्रशिक्षित होकर विश्व पटल पर तथागत की तरह रोशनी देकर मैत्री का संदेश को बढ़ावा दे सकता है।बहुजन समाज पार्टी के मंडल प्रभारी विशिष्ठ अतिथि डॉ.ब्रजेश जाटव ने कहा कि मान्यवर कांशीराम साहब ने हमारे महापुरुषों की मंशा अनुरूप शासन को देश के सबसे बड़े सूबे में खड़ा करने का सफल प्रयास किया था,परंतु निरन्तर गतिशीलता न रह पाने के कारण हम जरूर पीछे हुए है लेकिन हम महापुरुषों के संकल्प से हटे नहीं है।मिलकर सभी पुनः हम समता समानता का राज लाने के लिए संघर्ष कर रहे है।संगोष्ठी को डॉ.गोविंद सुमन,सी पी वर्मा, डॉ.रमेश बाबू दोहरे,जिला अध्यक्ष तुलाराम निषाद एड.,महेंद्र पाल,चन्द्रशेखर भारती जी बुंदेलखंड प्रभारी विश्व बौद्ध महासंघ,रमाकांत दोहरे, रमेश चन्द्र जाटव एड.,नरेंद्र वर्मा,जीवाराम कुशवाहा जी ने भी संबोधित किया।
संगोष्ठी में प्रमुख रूप से नरेंद्र यादव,शैलेन्द्र कुमार,सुखराम सिंह निषाद,अमित कुमार जाटव,प्रवीण वर्मा,दिवोले जगनेवा,रामदयाल दोहरे,जागेश्वर कुशवाहा,अंजनी कुमार प्रजापति,सेवाराम,इशरत अंसारी,अरविंद कुमार, मुन्नालाल,राजपाल सलोनिया,कुलदीप दोहरे,श्याम बिहारी बाबू जी,बाबू राम भास्कर,हरनारायण जाटव,मनिक चन्द्र निराला,रामनारायण वर्मा,मुहर सिंह कुशवाहा बाबू जी,सूरज प्रजापति,भीम सिंह, डॉ.मनीष कुमार, रामशरण भास्कर पूर्व प्रधान सहित अन्य साथी उपस्थित रहे।संगोष्ठी के अंत में परि निर्वाण प्राप्त चन्द्रशेखर यादव (मुन्ना) की शोक संवेदना हेतु दो मिनट का मौन रख सभा का समापन किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया