सपा नगर अध्यक्ष डॉ उमेश खरे की अध्यक्षता में सपाइयों ने मनाई संत रविदास जयंती
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर (झांसी)- संत रविदास की जयंती समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर अध्यक्ष डॉ उमेश खरे की अध्यक्षता में बड़े ही उत्साह के साथ मनाई। इस मौके पर अनेक वक्ताओं ने संत रविदास के जीवन परिचय पर विस्तार से प्रकाश डाला। इस मौके पर भगवत साहू, पुष्पेंद्र यादव, हनीफ खान मंसूरी, सीताराम साहू, रामकिशोर भटनागर, धर्मेंद्र सोनी, आसिफ अली, बालाराम, जितेंद्र राजपूत, अंगद यादव, सोहेल खान, केशव राजपूत, संतोष सेठ, संजय चौधरी आदि उपस्थित रहे।
वहीं दूसरी ओर संत शिरोमणि रविदास सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद सुमन की अध्यक्षता में संत रविदास की जयंती के उपलक्ष में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने समाज की एकता पर बल देते हुए संत रविदास के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर बृषभान सुमन, आसाराम वर्मा, राजेंद्र राहुल, रामदयाल, छबीलाल, हरनाम सिंह, शिवदयाल, डॉ रमणीक, रमेश मिस्त्री, मुन्नालाल सहित आदि उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें