राष्ट्रीय सेवा योजना के 7 दिवसीय कैंप में दूसरे दिन निकाली गई रैली मतदान के लिए किया प्रेरित
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर (झांसी)- श्री राम धाम महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के 7 दिवसीय कैंप के दूसरे दिन पंच अग्नि अखाड़ा के महंत रामेश्वरा नंद जी महाराज की अध्यक्षता में एवं गोपाल जी के मुख्य आतिथ्य में तथा प्रबंधक शरद खरे के विशिष्ट आतिथ्य में रैली निकाली गई। इस मौके पर प्राचार्य डॉ उमाकांत खरे, कार्यक्रम अधिकारी संघर्ष श्रीवास्तव, संध्या रिछारिया ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य व कार्य योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर नीलम गुप्ता, पिंकी गुप्ता, ज्ञानचंद आर्य, मनोहरलाल, मनीष दुबे सहित आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन चक्रपणि चतुर्वेदी ने किया।
वहीं दूसरी ओर श्रीमती गनेशी बाई सोनी विज्ञान महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई के 7 दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन प्राथमिक विद्यालय में ढिमलोनी, मऊ देहात में लगाया गया। इस मौके पर मतदाता अभियान तथा एनएसएस गीत गाया गया। विद्यालय परिसर में साफ-सफाई की गई। तथा रैली निकालकर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। तथा मतदाता जागरूकता पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य निकेश सक्सेना, शालनी सहित आदि छात्राएं एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें