मंडी में कार्यरत सफाईकार का हुआ जोरदार विदाई समारोह
रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरेमाधौगढ़ (जालौन)। मंडी समिति माधौगढ़ में कार्यरत सफाईकार कमलेश का सेवा निवृत्त होने पर जोरदार विदाई समारोह किया गया इस विदाई समारोह के अवसर पर कमलेश ने बताया कि अपने 40 साल में मंडी समिति में पूरी निष्ठा के साथ कार्य किया है उन्होनें बताया कि नौकरी के दौरान कई उतार चढ़ाव आये लेकिन अच्छी तरह बखूबी कार्य किया व नौकरी के दौरान एक भी दिन अनुपस्थित नही हुए मंडी सचिव अरुण कुमार ने बताया कि हमारे यहाँ कार्यरत कमलेश कुमार कार्य बहुत ही सराहनीय रहा व हम उनके स्वस्थचित्त जीवन की कामना करते है इस सेवानिवृत्त के कार्यक्रम में कमलेश कुमार की विदाई सम्मान के साथ घोड़े पर बिठालकर व बैंड बाजो के साथ विदाई की गयी इस दौरान मंडी सचिव अरुण कुमार , रघुराज सिंह पूर्व मंडी अध्यक्ष , रामभरोसे यादव , पंकज श्रीवास्तव बबलू , पवन कुरेले , हरिशरण अजय कुमार राम बहादुर सिंह मनोज शिवहरे कल्लू सुनील सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें