नव बर्ष पर निकाली खाटू श्याम की निशान यात्रा
![]() |
खाटू श्याम निशान यात्रा में निशान लेकर चलते भक्त |
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
कोंच। नए बर्ष की पूर्व संध्या पर गुरुवार को पटेल नगर में किलकारी हॉस्पिटल के पास प्रस्तावित खाटू श्याम दरबार एवं भजन संध्या कार्यक्रम से पूर्व दिन में खाटू श्याम की निशान यात्रा नगर भर में धूमधाम के साथ निकाली गई। पागल श्याम प्रेमी परिवार के तत्वाधान में चंदकुआं स्थित श्रीद्वारिकाधीश मंदिर से निशान यात्रा सुबह लगभग बारह बजे प्रारंभ हुई जो नगर के स्टेट बैंक, लवली चौराहा, नईबस्ती होकर पटेलनगर स्थित भजन संध्या कार्यक्रम स्थल पर पहुंची। निशान यात्रा में खाटू श्याम के भक्त हाथों में निशान लेकर चल रहे थे और खाटू श्याम के जयकारे लगा रहे थे। डीजे की भक्ति धुनों पर युवा खूब थिरके। इस दौरान अवध सुजेले, छोटू अग्रवाल, दिवाकर सोनी, राजेश राठौर, कुलदीप सोनी, अजय सुजेले, हिमांशु अग्रवाल, मनीष, रवि, महेन्द्र चंदेरिया, शीलू अग्रवाल, अभय, चिराग सर्राफ, श्यामजी सोनी, अनूप, आयुष, अनुज, रूपेश, आशीष, रानू, रामविहारी, गौरव पटवा, किसुन सोनी, रानू शिवहरे, जयकुमार, देवेश सोनी आदि मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें