अज्ञात कारणो के चलते सडक किनारे नाथ समुदाय के युवक की मौत







जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट

०-कोई सर्दी के कारण,तो कोई सडक हादसा का लगा रहा हे अनुमान

जालौन।  बुधवार को उदोतपुरा के पास अज्ञात कारणों से सड़क किनारे एक नाथ समुदाय की मौत हो गयी। सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मौक़े पर उपस्थित राहगीरों द्वारा किस कारण मौत हुई इस पर संशय बताया। लालपुर फफूंद निवासी विनोद नाथ अपने डेरे ग्रामीण क्षेत्र में डालकर भिक्षावृत्ति कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। बुधवार की शाम अत्यधिक गलन भरी सर्दी से उक्त विनोद नाथ जालौन कोंच चौराहा से अपने डेरे के लिए पैदल जा रहे थे लेकिन उदोतपुरा के आते ही वह सड़क किनारे गिर पड़ा जब राहगीर वहां से गुजरे तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा तो वह मृत हो चुका था। फिर भी उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित किया। वहां उपस्थित लोगों द्वारा स्पष्ट नहीं हो पाया कि मौत का कारण क्या रहा है। कुछ लोगों ने बताया कि अत्यधिक सर्दी होने से उसको ठंड लगने से मौत हुयी तो वहीं कुछ लोगो द्वारा सड़क हादसा बताया गया। फिलहाल कुछ भी हो यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया