ग्राम पंचायत कुकर गाव में सामुदायिक शौचालय में गुण वार्ता विहीन निर्माण कार्य कराया गया





रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे

उरई जालौन। विकास खंड डकोर झे त्र के ग्राम पंचायत कुकर गांव में प्रधान व सतीश कुमार व नौशाद अली द्वारा ग्राम पंचायत में बनाए गए सामुदायिक शौचालय को गुड वत्ता विहीन निर्माण कार्य कराया गया ऑर वैक डेट में विज्ञप्त जारी करके  शौचालय निर्माण कार्य कराया गया जिससे कोई दूसरा ठेकेदार टेंडर ना डाल दे ऑर गोपनीय तरीके से टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने के बाद गुणवत्ता विहीन कार्य करके कागजों में खाना पूर्ति करके जेब भरने का कार्य किया गया जिसमे प्रशासन द्वारा चलाई जा रही योजना को पलीता लगाने में लगे ठेकेदार व प्रधान सतीश कुमार व सचिव नौशाद अली , जिन्होंने खाना पूर्ति करके बंदर वाट करके जेब भरने का कार्य किया है  ऑर शौचालय में घटिया सामग्री लगाकर खाना पूर्ति करके शौचालय निर्माण कार्य कराया जिसमे बिल्डिंग टूटी फूटी पड़ी ऑर निर्माण कार्य कागजों ने कंप्लीट करके खत्म कर दिया ऑर पैसा डकार कर हजम कर चुके यही नहीं की एक शौचालय का ही कार्य हो पूरे गांव में नाली खडंजा से लेकर सभी विकास कार्यों में जमकर धांधली की गई गांव में टूटे पड़े नाली खडंजा ऑर आवासों से लेकर स्वच्छ शौचालय बनवाने में ग्रामीणों से अवैध सुविधा शुल्क लेकर जेब भरने का कार्य किया गया ऑर गांव के ग्रामीण द्वारा बताया गया कि विकास कार्यों में जमकर फर्जी वाडा करके पुराने कार्यों कि फर्जी तरीके से नाप तौल करके कागजों में लिख कर पैसे निकालने का काम किया गया जिसकी ग्रामीणों ने जिला अधिकारी महोदय से जांच कर कार्यवाही की मांग की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया