बट रहे कम्बल , ठण्ड से ठिठुर रहे लोग

रिपोर्ट मनोज कुमार शिवहरे

माधौगढ़ (जालौन)। सर्दी को लेकर लोगों की हालत खसता हो चुकी है ऐसे में शासन द्वारा सर्दी से निजात दिलाने के लिए बेसहारा व  लाचारो को कम्बल वितरण की प्रकिया की जाती है ऐसे में यदि देखा जाये तो सोसल मीडिया व खबरों के माध्यम से फोटो में कम्बल वितरण किये जाते है पर असल तस्वीरों को देख लिया जाये तो देखने पर भी आँखे नम पढ़ जाये तो वहीं आज सुबह प्रातःकाल का न्यूनतम तापमान 5 डिग्री नापा गया तो अधिकतम तापमान 14 डिग्री मापा गया तो वहीं माधौगढ़ तहसील परिसर में कम्बल वितरण किये गये लेकिन कुछ ऐसी भी तस्वीरों का सामना हुआ जिसमें बुजुर्ग जो सर्दी में कपकपा  रहा था ठिठुरन भरी सर्दी ने हालत खसता कर दी असल में कम्बल से वंचित ही रह गया हालांकि यदि देखा जाये तो ना जाने ही कितने गरीब बेसहारा ठिठुरन भरी सर्दी में ठिठुरते ही रहते जिन्हें सिर्फ कम्बलों की आस ही रहती है असल में उसके हकदार भी नही हो पाते।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया