कैलिया बाईपास मार्ग व कोंच-नदीगांव मार्ग निर्माण को मिली मंजूरी

 गड्ढों में तब्दील कैलिया बाईपास रोड

कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार

* विधायक ने कोंच क्षेत्र की दो प्रमुख सडक़ें स्वीकृत कराकर इलाकाई लोगों को दी नए बर्ष पर सौगात

कोंच। माधौगढ-कोंच विधायक मूलचंद्र निरंजन ने दो महत्वपूर्ण सडक़ों के निर्माण को शासन से मंजूरी दिला कर इलाकाई बाशिंदों को नए बर्ष पर बड़ी सौगात दी है। कोंच-नदीगांव रोड पर कोंच से सदूपुरा और पंचानन से कैलिया बाईपास रोड को दोहरा बनाने की मंजूरी और आने बाले दिनों में इनके निर्माण हो जाने के बाद यातायात व्यवस्था को नए आयाम मिलने की उम्मीद की जा सकती है।

कोंच नगर में पंचानन चौराहे से होकर कैलिया बाईपास मार्ग की कुल 3.4 किमी की सडक़ बीते कई बर्षों से जर्जर होने के चलते उक्त बाईपास मार्ग की उपयोगिता खत्म हो गयी थी जिसके चलते बड़े व भारी वाहन नगर में बस्ती के अंदर से गुजरने से हर समय जाम लगा रहता था और दुर्घटनाओं की आशंका हर समय बनी रहती थी, साथ ही नगरवासियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ता था। इधर, कोंच-नदीगांव मार्ग भी अत्यंत जर्जर हालत में है जिसके चलते लोगों को आवागमन में भारी असुविधा होती है। नागरिकों की इन परेशानियों को गंभीरता से लेते हुए माधौगढ-कोंच क्षेत्र के भाजपा विधायक मूलचंद्र निरंजन द्वारा शासन स्तर पर लगातार पैरवी किए जाने के चलते आखिरकार बाईपास मार्ग पर कुल 6 करोड़ 43 लाख रुपए की लागत से नए सिरे से सडक़ का निर्माण कराए जाने की स्वीकृित हुई है। इसके अलावा कोंच-नदीगांव मार्ग पर 6 किमी की दूरी की जर्जर सडक़ कुल 11 करोड़ 5 लाख रुपए की लागत से विधायक द्वारा स्वीकृत कराए जाने पर विधायक का आभार जताते हुए क्षेत्रवासियों ने स्वीकृत हुई सडक़ों को क्षेत्र के लिये बड़ी उपलब्धि करार दिया है और लोग इन्हें विधायक की क्षेत्रवासियों को नवबर्ष की सौगात बता रहे हैं। 



विधायक मूलचंद्र निरंजन



जनसुविधाओं पर ध्यान देना नैतिक जिम्मेदारी है-विधायक

कोंच। विधायक मूलचंद्र निरंजन ने कहा कि क्षेत्र में आवागमन जैसी मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान देना सभी जनप्रतिनिधियों की नैतिक जिम्मेदारी है। इन सुविधाओं से महरूम रख कर क्षेत्रवासियों को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र की जनता के हित में विकास कार्य कराने के लिए कृतसंकल्पित हैं। उक्त दोनों मार्गों के निर्माण की स्वीकृति पर मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री/ लोकनिर्माण मंत्री के प्रति विधायक ने आभार जताया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आई एस अधिकारी की पत्नी व कालपी की बहू डा.अपर्णा सिंह ने मिसेज यूपी का जीता खिताब

शिक्षक ने लूटी नाबालिग छात्रा की अस्मत

पुलिस ने जमीन के फर्जी बैनामा काण्ड में दस लोगों को गिरफ्तार किया