कोंच से संक्षिप्त समाचार.......
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
मजदूरी का पैसा नहीं देनेे का लगाया आरोप
कोंच। भगवानसिंह पुत्र रामप्रसाद निवासी ग्राम अटा ने एसडीएम को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि वह हैंडपंप सुधारना कार्य करता है। ग्राम प्रधान मंजूदेवी के कहनेे पर उसने बर्ष 2018-19 तथा 2019-20 में हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य किया था जिसमें बतौर मजदूरी उसे केवल एक चौथाई का ही भुगतान किया गया था। प्रधान द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा कि दिसंबर तक सारा भुगतान करा दिया जाएगा लेकिन अभी तक उसकी मजदूरी का 19600 रुपए नहीं दिया गया। भगवानसिंह ने मजदूरी का पैसा दिलाने की गुहार लगाई है।
खाते से निकल गए चालीस हजार
कोंच। एक व्यक्ति के खाते सेे चालीस हजार रुपए निकल जाने का मामला प्रकाश में आया है। नया पटेल नगर निवासी जितेन्द्रकुमार पुत्र रघुवीर याज्ञिक ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसके एसबीआई शाखा कोंच खाते सेे 29 दिसंबर में डिजिटल लेनदेन के दौरान 39975 रुपए निकल गए जिसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को भी दी गई लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। जितेन्द्र ने पुलिस से कार्रवाई कर उसका पैसा बापिस कराने की मांग की है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें