समारोह में दिव्यांगों ने जमकर काटा वबाल
प्रदर्शन करते दिव्यांग व विचार व्यक्त करते विधायक
मऊरानीपुर से रवि परिहार की रिपोर्ट
मऊरानीपुर दिव्यांग जन सहायक उपकरण वितरण कर समारोह में दिव्यांगों ने जमकर काटा वबाल।ब्लॉक के बाहर राष्ट्रीय राज्य मार्ग को लगभग एक घण्टे जाम लगा कर किया यातायात वाधित।जानकारी के अनुसार विकाशखण्ड कार्यालय में दिव्यांग जन सहायक उपकरण वितरण के अंतर्गत गुरुवार को दिव्यांगों को साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक बिहारी लाल आर्य रहे।कार्यक्रम में उस समय वबाल मच गया जब कई विकलांगो ने ट्राई साइकिल के लिए आवेदन भरे थे लेकिन उन्हें ट्राई साइकिल न मिलने से वो बौखला गए और नारे बाजी करते हुए राष्ट्रीय राज्य मार्ग पहुचकर बैठ गए और अपनी मांगों को लेकर नारे बाजी करने लगे।दिव्यांगों का आरोप है कि उन्होंने बैटरी वाली साइकिल के लिए आवेदन किया था लेकिन ब्लॉक के अधिकारियों द्वारा सेटिंग के तहत सिफ़ारसियो को ही बैटरी वाली साइकिल दी गई।स्थिति को देखते हुए क्षेत्रीय विधायक जाम लगाए दिव्यांगों के पास पहुचे ओर उन्हें समझाने का प्रयास किया लेकिन वो नही माने क्षेत्रीय विधायक ने दो माह में निधि द्वारा बैटरी साइकिल दिलाये जाने के आश्वासन के बाद ही दिव्यांग धरने से उठे।दिव्यांगों का कहना है कि दो माह में उन्हें आश्वासन के तहत बैटरी वाली साइकिल नही मिली तो वह विधायक के घर के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें