विद्युत विभाग ने नगर में चलाया चैकिंग अभियान 30 वकायादारों के काटे कनेक्शन
हरिश्चंद्र दीक्षित बापू रिपोर्टर कालपी
कालपी (जालौन) विद्युत उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सचान की मौजूदगी मे अवर अभियन्ता राजेश शाक्य ने स्टाफ के साथ नगर में विद्युत चैंकिग अभियान चलाया !जिसमें 30 बकायादारों के कनेक्शन काटे गये तथा विद्युत चोरी करने के आरोप में दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है विद्युत उपखण्ड कालपी के अवर अभियन्ता राजेश शाक्य ने बताया कि गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी अभिषेक सचान की अगुवाई मे नगर में विद्युत चैकिंग अभियान चलाया गया ! जिसमें दस हजार से ऊपर 30 बकायादारों के कनेक्शन काटे गये है ! इसके अलावा ग्राम धमना में निजी नलकूप के एक लाख रुपये से ऊपर के बकायादारों के संयोजन चैक किये गये तथा कालपी टाउन में नगर के मुहल्ला रामगंज निवासी गोटीराम व जयनरायन द्वारा मीटर से पहले कट लगाकर चोरी करते पकडे गये है ! इनके विरुद्ध संबंधित थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है ! अवर अभियन्ता ने सभी कामर्शियल कनेक्शन धारियों से अपील की है कि वह समाधान योजना के तहत ब्याज छूट का लाभ उठाने हेतु पंजीकरण अवश्य करालें तथा विच्छेदन की कार्यवाही से बचें!
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें