भय ओर डर के साये मे आया बर्ष 2020 हुआ अलविदा
जालौन से बृजेश उदैनियां की रिपोर्ट
जालौन।बर्ष 2020 कोरोना के भय के साथ हुआ अलविदा।कुछ यादे बनाये रखने मे इस साल का पहला नाम।लोगो इस बर्ष को कभी भी नही भुला सकेगे। कुछ अच्छी कुछ बुरी यादो के साथ बर्ष 2020को लोगो ने अलविदा किया।इस बर्ष मे लोगो को कोरोना महामारी के साये मे बिताना पडा।तो वही लोगो ने इस साल के सबसे अधिक लाँकडाउन मे रहकर परिवार के साथ बिताये जो एक यादगार पल रहे।इतना ही नही प्रकृति का बातावरण सुहाना रहा। तो वही काम धंधा कर जो खाने बालो के लिये यह बर्ष कठिनाईयो से भरा रहा।शिक्षा से लेकर हर क्षेत्र मे लोगो ने कठिनाई महसूस की।डर के साये मे पूरा बर्ष बीत गया।नया बर्ष नये उल्लास की उम्मीद के साथ आने की आशा कर लोगो ने बर्ष2020को अलविदा किया।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें