चुनाव के चलते शराब की दुकाने रही बंद, शराबी इधर उधर भटके
जालौन से बृजेश उदैनिया की रिपोर्ट
जालौन। एक दिसंबर को होने वाले एमएलसी चुनाव को देखते हुए नगर में संचालित शराब की दुकानों को किया गया बंद जिसके चलते शराबी इधर-उधर भटकते नजर आये। इतना ही नहीं दो गुने और चार गुने दामों में छुपकर शराब बिक्री भी की गयी।
झांसी प्रयागराज स्नातक चुनाव के मद्देनजर नगर क्षेत्र की शराब की दुकानों को शक्ति के साथ बंद किया गया इसके लिए स्थानीय पुलिस ने इसका निरीक्षण भी किया लेकिन वही शराब पीने वाले शराब की तलाश में इधर-उधर भटकते नजर आए इतना ही नहीं छुप छुपा कर शराब की व्यवस्था में लगे लोग और चारों कोने दामों में शराब बेचकर लोगो की जेब खाली कर रहा था।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें