खंड स्नातक निर्वाचन हेतु मतदान आज, पोलिंग पार्टियां पहुंची बूथों पर
ब्लॉक बूथ का निरीक्षण करते कोतवाल इमरान खान
कोंच से पी. डी. रिछारिया वरिष्ठ पत्रकार
* अधिकारियों ने बूथों पर जाकर परखीं व्यवस्थाएं
कोंच। इलाहाबाद-झांसी खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र हेतु जारी चुनाव प्रक्रिया के तहत 1 दिसंबर मंगलवार को सुबह 8 से शाम 6 बजे तक संपन्न होने बाले मतदान को बगैर किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सोमवार को एसडीएम अशोक कुमार, तहसीलदार राजेश विश्वकर्मा व प्रभारी निरीक्षक इमरान खान ने नगर में बनाए गए तीनों बूथों का निरीक्षण कर सारी व्यवस्थाएं परखीं। जिला मुख्यालय से रवाना की गईं पोलिंग पार्टियों ने भी सोमवार को दोपहर बाद नगर के तीनों बूथों सहित तहसील क्षेत्र के सभी पांचों बूथों पर अपनी उपस्थिति दर्ज करा ली है। गौरतलब है कि कोंच तहसील में मतदाताओं की कुल संख्या 3046 है जिनके लिए 5 बूथ बनाए गए हैं। कोंच के तहसील सभागार में 582 वोटर अपना वोट डालेंगे जबकि तहसील में ही तहसीलदार न्यायालय कक्ष में बने बूथ में 604 मतदाता अपना वोट डालेंगेे। श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज पिरौना में बनाए गए बूथ में 565, खंड विकास कार्यालय कोंच में न्याय पंचायत पनयारा, गुरावती, पचीपुरी व चमेंड़ के 319 मतदाता अपना वोट डालेंगे जबकि खंड विकास कार्यालय नदीगांव में बनाए गए बूथ में नदीगांव कस्बे के अलावा न्याय पंचायत नावली, तीतरा, गिदवासा, कनासी, कैलिया व जगनपुरा के कुल 976 मतदाता अपना वोट डालेंगेे।उक्त चुनाव में विभिन्न पार्टियों सहित निर्दलीय रूप से कुल 16 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें